नई दिल्ली, जनवरी 30 -- संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक रोचक दृश्य देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन का संचालन कर रहे थे। इस दौरान सांसदों के सवालों का जवाब एक मंत्री दे रहे थे। जवाब देते समय उन्होंने अपनी हाथ जेब में रखी थी। यह बात ओम बिरला को पसंद नहीं आई। उन्होंने मंत्री को टोकते हुए सांसदों व मंत्रियों को सदन की मर्यादा व परंपरा के मुताबिक आचरण के लिए नसीहतें दीं। ओम बिरला ने जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को जेब में हाथ डालकर बोलने पर टोका और कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल को साथी सांसदों से बात करने से भी रोका। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जब एक सवाल का जबाब देने के लिए जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके खड़े हुए तो वह जेब में हाथ डाले हुए थे। इस पर लो...