प. सिंहभूम, दिसम्बर 20 -- सरकारें लाख दावा करें कि उनकी योजनाएं और उनकी सुविधाएं समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंच रही हैं, लेकिन ये दावे कई बार इतने खोखले साबित होते हैं कि इंसानियत शर्मसार हो जाती है। प. सिंहभूम के चाईबासा में शुक्रवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे हर जिम्मेदार इंसान का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए। एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक पिता अपने चार साल के बेटे का शव थैले में डालकर बस से घर ले गया। रास्ते में जिसने भी उस पिता की बेबसी देखी, आंखों में आंसू आ गए। इस मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर बच्चे के पिता डिंबा चतोम्बा उसे इलाज कराने नोवामुंडी के बालजोड़ी गांव से 70 किलोमीटर दूर बस से चाईबासा सदर अस्पताल ले गए। इलाज के क्रम में जब शाम चार बजे बच्चे की मौत हो गई, तब पिता ने ला...