नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- करीब 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद छूटे आजम खान को एक बार फिर इन दिनों अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे हैं। रामपुर पहुंचे आजम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान मुलायम सिंह यादव के उस दौर को याद करते हुए कई किस्से साझा किए, जब वह सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे। आम लोगों और गरीबों से नेताजी का जुड़ाव किस तरह था? इस पर आजम ने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, वो एक अलग किताब थी, एक अलग ही इतिहास था। वो कोई नहीं हो सकता। आजम बोले-हम अक्सर नेता जी से जिद कर लेते थे और वो मेरी जिद को मान भी लेते थे। उन्होंने मेरी आदत खराब कर दी थी। सरकार में उनका क्या रुतबा था? इस पर आजम बोले-हमारी जेब में हमेशा इस्तीफा रहता था। हम हर रोज इस्तीफा लेकर नेता जी के पास पहुंच जाते थे। एक दिन मेरी इन हरकतों को देखकर नेता ज...