नई दिल्ली, जुलाई 6 -- आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं, जिसे जेब में रखकर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इस छोटू लैपटॉप का नाम MicroPC 2 है, जिसे GPD ने चीन में लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट विंडोज मिनी लैपटॉप है, जिसे खासतौर से आईटी प्रोफेशनल्स और फील्ड में रहने वाले टेक्निशियन्स के लिए डिजाइन किया है। इस लैपटॉप में 7 इंच की टचस्क्रीन और टाइप करने के लिए कीबोर्ड भी है। यह चीन में 10 जुलाई से 2999 युआन (करीब 35,700 रुपये) में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि उसी दिन इंडीगोगो के माध्यम से ग्लोबल क्राउडफंडिंग भी शुरू हो जाएगी, जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत $495 (करीब 42,300 रुपये) से शुरू होगी। यह भी पढ़ें- सबसे सस्ता MacBook बना रहा Apple, इसमें आईफोन का प्रोसेसर लगाएगी कंपनी, डिटेल GPD MicroPC 2 के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.