नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अपनी पसंद के स्मार्टफोन के लिए आप काफी पैसे खर्च करते हैं। हर यूजर चाहता है कि उसका फोन बिना खराब हुए लंबे समय तक बेस्ट परफॉर्मेंस देता रहे। हालांकि, अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। मेटल फ्रेम और फोन का गोरिल्ला ग्लास भी कई बार डैमेज को रोकने में फेल हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप कुछ जरूरी सावधानियां बरतें, ताकि स्मार्टफोन के बिगड़ने और उसके रिपेयर कॉस्ट की टेंशन को आप कम कर सकें। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन को सेफ रखने की कुछ जरूरी टिप्स के बारे में।सही तरह से करें फोन की सफाई समय-समय पर फोन के चार्जिंग पोर्ट और केबल को क्लीन किया करें। चार्जिंह पिन्स पर समय से साथ धूल जम जाती है, जिससे आपको स्लो चार्जिंग और खराब कनेक्शन जैसी परेशानियों का सामना करना...