सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के टड़वा स्थित जीएन हेरिटेज के छात्रों ने कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच एक अनूठा कदम उठाया है। छात्रों ने सीएचसी बेंवा के अन्य स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंदों में कंबल व गर्म कपड़े वितरित किया। छात्र स्वस्तिका श्रीवास्तव, कनक अग्रहरि, शीतल यादव, शगुन, राकेश, मधु, कंचन यादव, जोया, इज्ना फातिमा, मोहम्मद कैफ, उदय, सूफियान चौधरी ने घर से मिलने वाली जेब खर्च को बचा कर एक बेहतरीन प्रबंधन किया। जिसमें जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबल वितरण की योजना बनाई। प्रधानाचार्य अब्राहम डेनिस ने विकास पांडेय व हुमेरा चौधरी से विचार- विमर्श कर बुधवार को सीएचसी मरीजों के अलावा टंडवा व डुमरियागंज के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले परिवारों में कंबल वितरित किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी व अन्य मौजूद रहे...