हरदोई, अगस्त 7 -- सांडी। लखपेड़ा बाग मेले से भैंस बेचकर घर लौट रहे किसान की जेब से 60,000 रुपये नकद चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे दिन आरोपी के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को बिलग्राम क्षेत्र के रामपुर मझियारा निवासी रमेश अपने साझेदार बिजराज निवासी भिट्टुपुरवा के साथ लखपेड़ा बाग मेले में भैंस बेचकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कस्बे के कंजड़पुरवा निवासी अर्जुन ने रमेश की जेब से 60,000 रुपये की नकदी उड़ा दी और पीछे से आए एक अज्ञात बाइक सवार के साथ फरार हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद बिजराज ने कंजर पुरवा जाकर आरोपी की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की। तभी अर्जुन ने उसका मोबाइल छीन लिया। अपनी मां के माध्यम से मोबाइल फोन को थाने में जमा करवा दिया था। आपके हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को 4 जुलाई के अंक में प्रमुखता...