बदायूं, सितम्बर 20 -- शहर के बीचोंबीच एक ट्रक ड्राइवर की जेब काटकर युवक 50 हजार रुपये ले उड़ा। वारदात के बाद जैसे ही लोगों ने पीछा करना शुरू किया, युवक ने सड़क पर नोट हवा में उड़ाकर अफरातफरी मचा दी। बिखरे हुए नोटों में से 19 हजार रुपये मौके से इकट्ठे हुए, जबकि बाकी रकम लेकर युवक फरार हो गया। जेब काटने के बाद भागते हुए युवक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली सलारपुर के रहने वाले मुस्लिम पुत्र समरुद्दीन ट्रक ड्राइवर है। शुक्रवार दोपहर वह आरिफपुर नवादा से ई रिक्शे में बैठे और सदर कोतवाली के लालपुल स्थित पेट्रोल पंप पर 50 हजार रुपये जमा करने जा रहा था। इसी दौरान मड़ई चौक से एक अज्ञात युवक, हाथ में काला बैग लिए, उसी ई रिक्शा में सवार हो गया। जब ई रिक्शा डॉ. हफीज की दुकान के पास पहुंचा, तभी मौके का फायदा उठाकर युवक ने ट...