बरेली, जनवरी 22 -- लखनऊ मेल में यात्रियों से अवैध वसूली की सूचना पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा। जिसमें दो टीटीई से पूछताछ की गई। उनके पास पैसे बड़ी मात्रा में मिले। जिसकी रिपोर्ट मंडल आफिस को दी गई है। कामर्शियल विभाग के अधिकारी अब इस मामले में चार्जशीट जारी करेंगे। जो जांच में निकलेगा उसके बाद दोनों टीटीई पर कार्रवाई होगी। सोमवार को नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ मेल में विजिलेंस टीम ने छापा मारा था। सूचना मिली थी कि कुछ टीटीई टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं। टीम ने बरेली जंक्शन के दो टीटीई को पकड़ा। दोनों की ट्रेन में ही डयूटी थी। मुरादाबाद से बरेली तक पूछताछ की गई। टिकट चेकिंग चार्ट आदि को चेक किया। जब पैसे चेक किये गये तो एक टीटीई के पास 4500 और दूसरे पर 5000 रुपये मिले। बरेली आकर टीम उतर गई। जंक्शन पर भी कई टीटीई की चेकिंग की...