बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जेबी मोटर्स प्रदूषण जांच केंद्र पर 65 रुपये की जगह 120 रुपये लेने पर दो महीने को निलंबित कर दिया है। महानगर के यशेंद्र सिंह ने डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी। जांच के बाद मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई। मुख्यालय ने कार्रवाई की है। महानगर कॉलोनी निवासी यशेंद्र सिंह की ओर से शिकायत की थी। उनका आरोप था, उन्होंने पांच मार्च को स्कूटी के प्रदूषण की जांच हेड पोस्टिंग के पास जेबी मोटर्स पर कराई। वहां उनसे 120 रुपये लिये गये। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। रसीद मात्र 65 रुपये की दी गई। उस रसीद पर इस तरह से मोहर लगाई गई, जिससे 65 रुपये न दिखें। जब उन्होंने प्रदूषण जांच केंद्र पर बैठे व्यक्ति से शिकायत की तो वह झगड़ने लगा। यशेंद्र सिंह ने डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय सिंह से लिखित शिकायत की। ज...