पूर्णिया, जुलाई 2 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलीक पंचायत के इटहरी गांव निवासी आभास यादव के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की जेबीसी नहर में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन कुमार जेबीसी नहर में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास के लोगों ने हल्ला किया। जिसके बाद मृतक बालक के परिजन व जानकीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर पानी में खोजबीन कर बालक को बाहर निकला गया। इसके बाद पुलिस एवं परिजन ने उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि नहर में डूबने से बच्चे की की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...