पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, अरूण कुमार शर्मा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के मेदिनीनगर अंचल में केवल 3 कनीय अभियंता कार्यरत है। मेदिनीनगर डिविजन में दो, लातेहार डिविजन में एक और छतरपुर डिविजन में शून्य कनीय अभियंता कार्यरत हैं। पलामू और लातेहार जिले के करीब 4 लाख बिजली उपभोक्ता को निर्बाध और क्वालिटी बिजली आपूर्ति की जवाबदेही कनीय अभियंताओं पर है परंतु जरूरत की तुलना बेहद कम संख्या में पदस्थापना से कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जेबीवीएनएल के मेदिनीनगर एरिया अंतर्गत मेदिनीनगर अंचल, 19 सेक्शन में विभक्त है। इसके लिए कम से कम 19 कनीय अभियंता की अवश्यकता है। मेदिनीनगर डिविजन में नौ सेक्शन के लिए केवल दो कनीय अभियंता कार्यरत हैं। लातेहार डिविजन के छह सेक्शन के लिए केवल एक जबकि छतरपुर डिविजन के चार सेक्शन के लिए शून्य क...