जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो क्षेत्र में एक नया पावर ग्रिड स्थापित करने की तैयारी में है। जमशेदपुर के तेजी से बढ़ते दायरे और डोबो क्षेत्र में हो रहे शहरीकरण को देखते हुए यह कदम बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ग्रिड के निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद निगम ने अब राज्य सरकार से 5 एकड़ जमीन आवंटित करने की औपचारिक मांग की है। जमीन मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ हालिया सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, डोबो और उसके आसपास के क्षेत्रों में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है, उसको देखते हुए वर्तमान बिजली ढांचा भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस ...