कोडरमा, नवम्बर 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरक्षा एवं मोबाइल नंबर अपडेट के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपने बिजली कनेक्शन की सुरक्षा अद्यतन कराने और बिजली बिल से जुड़ी सूचनाएं समय पर प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने के प्रति जागरूक करना था। शिविर में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली कनेक्शन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। कुल लगभग 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सुरक्षा अद्यतन, बिल सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट और अन्य तकनीकी शिकायतें शामिल थीं। विभाग की ओर से सुबेलाल सिंह, बिपिन कुमार, राजेश कुमार और मुन्ना लाल यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...