आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- आदित्यपुर, संवाददाता। जेबीवीएनएल के जमशेदपुर के करनडीह ऑफिस में सर्टिफिकेट ऑफिसर का पद 5 माह से रिक्त है। इससे उद्यमियों के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। मालूम हो कि घरेलू अथवा व्यावसिक उपभोक्ताओं के किसी भी तरह के बिल विवाद या सर्टिफिकेट केस के समाधान हेतु जेबीवीएनएल द्वारा एक सर्टिफिकेट ऑफिसर की नियुक्ति करनडीह, जमशेदपुर स्थित कार्यालय में की जाती है। वहां वैसे उपभोक्ताओं के आवेदन पर उचित और संवैधानिक निर्णय लिया जाता है। इस कार्यालय से उपभोक्ताओं को तुरंत राहत मिलती है। लघु उद्यमी भी अपने मामले को लेकर सर्टिफिकेट ऑफिसर के यहां राहत और तुरंत फैसले की उम्मीद लगाए रहते हैं, पर मार्च माह से सर्टिफिकेट ऑफिसर का पद खाली पड़ा है। इसे लेकर इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने बताया कि एक प्रतिनधिमंडल शीघ्र स...