रांची, सितम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। अल्टीमेटम के बाद भी रांची शहर में टेलीकॉम कंपनी व टीवी केबल कंपनियों ने बिजली खंभों से अपने तार को सुव्यवस्थित नहीं किया है। इसलिए रांची विद्युत एरिया बोर्ड ऐसे कंपनियों पर गाज गिराने की तैयारी में है। मात्र एक दिन इंतजार करने के बाद जेबीवीएनएल कार्रवाई करना शुरू कर देगा। यह कार्रवाई शॉर्ट सर्किट होने पर टेलीकॉम के केबल और टीवी केबल तारों में लगने वाली आग की रोकथाम को लेकर की जा रही है। कार्रवाई के तहत यदि बुधवार तक बिजली पोल में लगे निजी कंपनियों के तारों को नहीं हटाया गया या बिजली तारों से दूरी बनाकर सुव्यवस्थित नहीं किया जा तो जेबीवीएनएल खुद काटकर हटा देगा। साथ ही ऐसे कंपनियों के खिलाफ जेबीवीएनएल कानूनी कार्रवाई भी करेगा। इस संबंध में रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने कह...