गुड़गांव, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम। शिक्षा मंत्री महिपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से समस्याओं पर वार्ता हुई। संघ के राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि बैठक में जेबीटी के 2012 के सेवा नियमावली में संशोधन, छुट्टियों में लगे प्रशिक्षण शिविरों के बदले प्रतिपूर्ति अवकाश (कम्पनसेंटरी लीव) का पत्र मौके पर ही जारी कर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रभु सिंह, महासचिव रामपाल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला, वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह, उपमहासचिव कृष्ण नैन, सुखदर्शन एवं सत्यनारायण यादव शामिल रहे। इनका कहना है कि अधूरे मामलों को छोड़कर, पूरे दस्तावेज़ों वाले सभी ए.सी.पी. और मेडिकल मामलों के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया। सी एंड वी तथा जेबीटी शिक्षकों के अंतर-जिला ट्रांसफर और सभी केटेगरी...