अमरोहा, सितम्बर 30 -- गजरौला। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त संयोजन में मंगलवार को स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। समझाया गया कि आग लगने पर घबराएं नहीं बल्कि संयम बरतें। मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव कटाई के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जेबीएफ के कार्यक्रम अधिकारी विशाल गौरव की मौजूदगी में गजरौला से आए अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बच्चों, ग्रामीणों और शिक्षकों को बताया कि आग लगने पर घबराएं नहीं। यदि आप संयम बरतेंगे तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता है। उन्होंने घरों में प्रयोग होने वाले रसोई गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाकर दिखाया। इसके अलावा कपड़ों, कूड़ा-कचरा, सूखी झाड़ियों आदि में आग लगाकर उसे बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया। जेबीएफ के कार्यक्रम अधिकारी विशाल गौ...