देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। जेबीआईटी कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में मंगलवार को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद डॉ. कनिका कपूर, निदेशक डॉ. पीके चौधरी, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. विशांत कुमार और प्रिंसिपल फ़ार्मेसी डॉ. अरुण मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।मुख्य अतिथि डॉ. कनिका कपूर ने कैंसर के बढ़ते जोखिम, इसके लक्षण, रोकथाम, जीवनशैली सुधार और समय पर स्क्रीनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने और हेपेटाइटिस टीकाकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अरुण मौर्य ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...