रुडकी, अगस्त 7 -- चार अगस्त को मंगलौर पुलिस को नबी कॉलोनी के एक बंद मकान से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर देखा तो नवविवाहिता जेबा खानम का शव मिला, जिसके गले पर चोट के निशान थे और चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। घटना के बाद से ही उसका पति समीर रजा लापता है। पुलिस ने समीर का मोबाइल ट्रैक किया था, जिसकी लोकेशन पहले घर के आसपास मिली। बाद में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन घर से बरामद कर लिया गया। अब पुलिस फोन को अनलॉक कर हत्या के कारणों और सबूतों की तलाश कर रही है। जांच में सामने आया है कि समीर विदेश जाने की योजना पहले से बना रहा था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब में नौकरी की कोशिश कर रहा था। एक गुप्त सूचना के आधार पर यह भी संदेह जताया जा रहा है कि वह रियाद में रहने वाले अपने एक परिचित क...