बोकारो, अप्रैल 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। बीते बरसात में पानी के बहाव से जेबरा गांव की खोखली हुई सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो कभी भी हो यानक हादसा हो सकता है। इस बाबत जेबरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गत बरसात में हुए मूसलाधार बारिश के दौरान ग्रामीण सड़क अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखली हो चुकी है। इस खोखले और जर्जर सड़क को बरसात के पहले बनाने की दिशा में पहल नहीं की गई तो एक बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर आने वाले बरसात के समय सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तो जेबरा, ओरदाना, अच्छैया ओर झिरके गांव का संपर्क जेबरा गांव से पूरी तरह से कट जायेगा और जेबरा गांव आने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना होगा। बताया जाता है कि प्रखंड के ओरदाना पंचायत के जेबरा गांव में 25 वर्ष पूर्व एक पी सी सी पथ का निर्माण कराया गया था जो वर्...