मेरठ, नवम्बर 8 -- दिल्ली से मेरठ आ रही बस में एक यात्री की जेब काटकर 30 हजार रुपये उड़ाने वाले युवक को यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चालान कर जेल भेज दिया। छज्जुपुर गांव निवासी सगीर अहमद गुरुवार को दिल्ली अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। रात में वह रोडवेज बस से मेरठ लौट रहे थे। इसी दौरान मोदीनगर से एक युवक बस में चढ़कर उनके पास खड़ा हो गया। यात्रा के दौरान सगीर को जेब में रखे 30 हजार रुपये गायब होने का शक हुआ। उन्होंने तुरंत बस में मौजूद अन्य यात्रियों को इसकी जानकारी दी। यात्रियों ने बस रोककर युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें सगीर के रुपये बरामद हो गए। सूचना पर परतापुर तिराहे पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान शाहरुख निवासी मीठेपुर लावड़ मेरठ...