नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी और अरबपति मैकेंजी स्कॉट (Mackenzie Scott) 2025 में 7.1 बिलियन डॉलर का डोनेशन किया है। जोकि उनका अबतक का किसी साल में यह सबसे बड़ा योगदान है। उनकी वेबसाइट Yield Giving पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार मैकेंजी स्कॉट ने 186 संस्थाओं को यह दान दिया है। जिसमें विश्वविद्यालय, पर्यावरण और समाज में समानता के लिए काम करने वाली संस्थाएं शामिल हैं। मैंकेंजी स्टॉक अपने पोस्ट में लिखती हैं, "पिछले दिसंबर में मेरे पोस्ट के बाद से अबतक मैंने विश्व भर में अलग-अलग संस्थाओं को 7,166,000,000 डॉलर दिए हैं। यह भी पढ़ें- 5 स्मॉल कैप स्टॉक निकले 2025 के 'धुरंधर', 490% तक का मिला रिटर्नहॉवर्ड के इतिहास में दिया सबसे बड़ा डोनेशन इस साल की शुरुआत में मैंकेंजी स्कॉट ने 88 मिलियन डॉलर हॉवर्ड यूनिवर्...