नई दिल्ली, मई 16 -- Top 3 defense stocks: भारत-पाकिस्तान सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जमकर उछाल है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स अप्रैल 22 के बाद से 16% चढ़ चुका है। इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), डाटा पैटर्न्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को अपनी टॉप पिक्स बताया है। फर्म ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का टार्गेट प्राइस Rs.4,715, डाटा पैटर्न्स का Rs.2,690 और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का Rs.325 रखा है।क्यों हैं ये शेयर खास? HAL: डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत। Data Patterns: हाई-टेक डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में अव्वल। BEL: सरकारी ऑर्डर्स और टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट।स्वदेशीकरण का जोर, सेक्टर को फायदा जेफरीज के मुताबिक, साल 2014 के बाद से डिफेंस सेक्टर में 'मेक ...