हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कपिलमुनी प्रसाद ने मंगलवार को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इनके साथ यूनिसेफ के रिजनल कॉर्डिनेटर नंदजी दूबे भी शामिल थे। दोनों पदाधिकारियों ने निरीक्षण के पश्चात स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सभागार में बैठक की। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, सहिया एवं सहिया साथी आदि शामिल हुए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जेपनीज इंसेफेलाइटिस बीमारी की पहचान, उसकी रोकथाम तथा उपचार आदि विषयों पर चर्चा की। कहा कि यह रोग संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। जिससे मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है। इस बीमारी से मरीजों को तेज बुखार, सिरदर्द, ऐंठन और कोमा जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती है। उन्होंने कहा कि बीमारी के होने से पहले इससे बचाव को लेकर आवश्यक ...