बुलंदशहर, अगस्त 8 -- अनूपशहर, संवाददाता। जेपी विद्या मन्दिर विश्वविद्यालय परिसर की 2 छात्राओं का सीबीएसई उत्तर क्षेत्र की क्रिकेट टीम चयन होने पर हर्ष की लहर है। जेपी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को नोएडा के सेंट जार्ज स्कूल में आयोजित सीबीएसई उत्तर क्षेत्र की टीम के लिए ट्रायल किया गया। जिसमें जेपी विद्या मंदिर की 6 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्रा कु. मनु वत्स का चयन सीबीएसई उत्तर क्षेत्र टीम के लिए हुआ। छात्रा अनुष्का यादव का चयन अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हुआ। अन्य 4 छात्राओं क्षमा शर्मा, निधि चौधरी, निशिका श्रीवास्तव तथा काव्या बरार ने प्रतिभाग प्रमाण पत्र हासिल किया। प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर कोच शैलेन्द्र शिशोदिया, टीम मैनेजर शिवी गौतम और चयनित छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

हिंदी ह...