बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- जेपी विद्या मंदिर, सिटी कैंपस के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के प्रथम चरण में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जेपी विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के प्रथम चरण की प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3 से 9 तक कुल 170 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया था। प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया था। घोषित परिणाम के अनुसार विद्यार्थियों ने अपनी तार्किक क्षमता और गणितीय कौशल का परिचय देते हुए 19 पदक जीते। जिसमे 5 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 5 मेधावी छात्रों ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...