लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला सामान्य शाखा, लखीसराय के तत्वावधान में लखीसराय जिला अंतर्गत जेपी सेनानी सम्मान योजना के लाभ प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के उद्देश्य से एक विशेष जेपी सेनानी शिविर का आयोजन समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया। शिविर में प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा शशि कुमार के साथ जेपी सेनानी संघ के अध्यक्ष बालेश्वर यादव एवं जिले के विभिन्न जेपी सेनानी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा जेपी सेनानी सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले से जेपी सेनानियों से संबंधित कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जेपी आंदोलन के दौरान मीसा अथवा डी०आई०आर० के अंतर्गत एक माह से छह माह तक का...