हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता समता ट्रस्ट के सचिव एवं जेपी सेनानी महनार निवासी रघुपति सिंह ने वैशाली के एसपी को एक आवेदन देकर नगर थाने के बागदुल्हन में समता ग्राम सेवा संस्थान के कार्यालय में तोड़-फोड़कर जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। उन्होंने एसपी से इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि बागदुल्हन में मेरी खरीदगी जमीन पर समता ग्राम सेवा संस्थान का कार्यालय चल रहा है। इस जमीन का पातेपुर के राज कुमार साह ने फर्जी केवाला करा लिया है। जिसका केस व्यवहार न्यायालय में चल रहा है। इस बीच गत 08 अक्टूबर को दरवाजा काटकर दो कम्यूटर, फर्नीचर और आलमीरा और नकद दो लाख 35 रुपए गायब कर दिया गया। साथ ही इस भूमि पर बने 13 कमरे में से कईयों का दरवाजा खुला मिला। जिसमें कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा...