मुंगेर, जून 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में जेपी सेनानी की बैठक श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में की गई। मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य और जेपी सेनानी के जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल थे। बैठक में मुख्य अतिथि गोरेलाल मंडल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने पांच जून को संपूर्ण क्रांति की घोषणा की थी। जो छात्रों और देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जेपी सेनानी की ओर से संपूर्ण क्रांति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर अशोक मंडल, सुधीर कापरी, लखनलाल सिंह, हीरालाल सिंह, महेश सिंह, चमेली देवी, अखिलेश...