मुंगेर, नवम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के प्राचीन काली मंदिर परिसर में जेपी सेनानी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुधीर कापरी ने किया जबकि संचालन श्यामसुंदर प्रसाद सिंह कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता गोरेलाल मंडल मौजूद थे। कार्यक्रम में जेपी सेनानी को सम्मानित करने की विस्तृत चर्चा हुई और इसको लेकर मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री से विशेष मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा जेपी सेनानी की जांच रिपोर्ट अभी तक जिला कार्यालय को नहीं भेजी गई है। जिसके कारण भूमिगत सेनानी को उचित सम्मान मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अभाव में कई महीनों से लंबित प्रकरण का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस पर मौजूद सभी प्रतिनिधियों ...