मुंगेर, अप्रैल 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के प्राचीन काली मंदिर के परिसर में जेपी सेनानी की बैठक जेपी सेनानी के जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पटना जेपी सेनानी के सचिव ने भूमिगत जेपी सेनानी की सूची मुंगेर को भेजी गयी थी। इसके बाद जिले के सभी अंचल को जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन अंचल से जांच रिपोर्ट देने में विलंब किया जा रहा है। जांचोपरांत भूमिगत सेनानियों एवं जेपी सेनानी की प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देने का कार्य प्रारंभ होना है। उन्होंने कहा कि हम सभी सेनानी जिलाधिकारी से यथाशीघ्र जांच करवाने का अनुरोध किया जाता है। इस मौके पर टेटिया बंबर प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, श्यामसुंदर सिंह, जयप्रकाश सिंह,...