मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जेपी सेनानियों की पेंशन की राशि दोगुनी किए जाने पर जदयू नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, अम्बरीष कुमार सिन्हा, मोहन मुकुल ने कहा कि सीएम ने उनकी सुन ली। कहा कि सम्मानजनक राशि मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति संबल मिलेगा। गौरतलब है कि इसके पहले हरिओम और अम्बरीष ने तीन अगस्त को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेंशन राशि में बढ़ोतरी की मांग की थी। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पांच अगस्त को आवश्यक करवाई के लिए गृह विभाग को प्रेषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...