पटना, मार्च 28 -- स्थान गंगा घाट संख्या 93, 88 और 83, समय 12 बजे। घाट कच्चा है। जेपी सेतु घाट से 200 मीटर पूरब की तरफ बढ़ने पर तीनों घाट स्थित है। इसकी लंबाई 800 मीटर से अधिक है। गंगा का पानी स्वच्छ, अर्घ्य और स्नान के लायक है। गंगा बालू की रेत पर पर्याप्त चौड़ा और लंबा पाट है। तीनों घाट एक-दूसरे से जुड़े और समतल हैं। घाट पर गंगा में 10 फीट की दूरी तक पानी की गहराई एक से 4 फीट के बीच है। चैती छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। तीनों घाटों पर 75 हजार से अधिक छठ व्रतियों के आने की संभावना है। इस बार पटना सिटी से दीघा तक 41 घाटों पर चैती छठ की तैयारी की गई है। एक साथ सटे तीनों घाट तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ता दीघा रोटरी से जेपी सेतु घाट होते हुए घाट संख्या 93, 88 और 83 तक पहुंच सकते हैं। घाट तक पैदल भी...