छपरा, जुलाई 22 -- मांझी के समीप स्थित जय प्रभा सेतु पर देर रात हादसा मृतक जिले के लहलादपुर प्रखण्ड अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी के निवासी मांझी, एक संवाददाता। मांझी के समीप स्थित जय प्रभा सेतु पर सोमवार की देर शाम एक खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो कांवरियों की मौत हो गयी। जेपी सेतु पर मौजूद राहगीरों ने पहले उन्हें जख्मी स्थिति में उठाकर मांझी सीएचसी पहुंचाया। बाद में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को चिंताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बेहतर चिकित्सा के लिए देर रात छपरा से पटना ले जाने के क्रम में दूसरे जख्मी ने भी दम तोड़ दिया। घटना जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर पाया नम्बर चार और पांच के बीच की बताई जाती है। दोनों मृतक सारण जिले के लहलादपुर प्रखण्ड अंतर्गत दयालपुर ...