समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- समस्तीपुर : जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मथुरापुर घाट में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी विशिष्ट पहचान को खोती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं पर पश्चिमी सभ्यता का ज्यादा असर हो रहा है। ऐसे में अध्यापकों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है कि वे आने वाली पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति के प्रति जागरूक करें। प्राध्यापक कृष्ण मोहन यादव, प्रेमचंद यादव, रजनीकांत, रिचा एवं प्रशिक्षुगण सोनम, छाया, खुशबू, पुष्पलता, अंजली, विशाखा, तनुप्रिया, सपना, नीतू, पूजा रानी आदि मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...