छपरा, अगस्त 1 -- 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का मौका नए संबद्ध कॉलेजों की रिक्त सीटों पर मिलेगा प्रवेश का अवसर छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने नए संबद्ध महाविद्यालयों की रिक्त सीटों के साथ-साथ पहले चरण में चयनित होकर भी किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए विद्यार्थियों को एक और अवसर देने की घोषणा की है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऐसे विद्यार्थी जो पहले चरण में चयनित होने के बावजूद नामांकन नहीं करा सके थे, वे 2 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दोबारा सबमिट कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें व...