छपरा, जुलाई 31 -- छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग की ओर से स्नातकोत्तर विभागों को भेजे गए पत्र के अनुसार पेट-2023 से संबंधित कोर्स वर्क के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक निश्चित थी लेकिन अब छात्र हित में उसे विस्तारित करते हुए 5 अगस्त तक कर दी गई है। डीएसडब्ल्यू ने इसकी सूचना जारी कर दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है। छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे तय समयसीमा के भीतर अपना नामांकन सुनिश्चित करें। नामांकन शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...