छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. नारायण दास ने कार्यालय आदेश जारी कर मुख्यालय, स्नातकोत्तर विभागों व अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत कुल 15 शिक्षकेतर कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। इस स्थानांतरण आदेश को कुलपति का अनुमोदन प्राप्त है।जारी आदेश के अनुसार अंबुज चौहान को एकेडमिक शाखा से स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में स्थानांतरित किया गया है। विपिन कुमार को स्नातकोत्तर भूगोल विभाग से छात्र सहायता काउंटर और विपिन कुमार दो को छात्र सहायता काउंटर से भंडार शाखा में पदस्थापित किया गया है। पंकज कुमार सिंह को छात्र सहायता काउंटर से पंजीयन शाखा, विद्याभूषण श्रीवास्तव को स्नातकोत्तर हिंदी विभाग से स्थापना...