छपरा, जून 5 -- सत्र 2025-28 के लिए तीन वर्षीय व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-28 के लिए तीन वर्षीय व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने बताया कि बदलते समय और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए विश्वविद्यालय ने युवाओं के करियर निर्माण को ध्यान में रखते हुए यह विशेष पहल की है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अब विद्यार्थियों को ऐसे व्यावसायिक कोर्सों की आवश्यकता है, जो उन्हें पढ़ाई के दौरान ही उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित कर सकें। विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित ये कोर्स इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ...