छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन स्थित सभी कोषांगों, कार्यालयों व प्रकोष्ठों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने कुलसचिव कार्यालय, परीक्षा कार्यालय, पंजीकरण शाखा, वित्त शाखा, डिग्री सेल, प्रोविजनल डिग्री वितरण काउंटर, इंजीनियरिंग सेल, स्थापना शाखा और प्रमोशन सेल सहित सभी कार्यालयों का बारी-बारी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने सभी कार्यालयों की हाजिरी रजिस्टर की जांच की और बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की हाजिरी काट दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और पूरी कार्यावधि में निष्ठापूर्वक कार्य करें। बिना सूचना के अनुपस्थिति पर वेतन कटौ...