छपरा, नवम्बर 24 -- 29 नवंबर तक होगा नामांकन, दस्तावेज़ सत्यापन कड़ाई से अनिवार्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस आधारित स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए पहली मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी है। मेधा सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थी अपना चयन स्टेटस देख सकते हैं।मेधा सूची जारी होने के साथ ही विश्वविद्यालय ने विभागाध्यक्षों व अंगीभूत महाविद्यालयों को नामांकन प्रक्रिया समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। 25 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक सभी विभागों और महाविद्यालयों में नामांकन लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी सूरत में नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा।नामांकन के दौरान विद्यार्थियों के दस्तावेज़ों की कड़ी जांच होगी...