छपरा, जुलाई 5 -- छात्रों की मांग पर कुलपति ने दी मंजूरी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद अनिवार्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (2023-25) की परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 8 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन छात्रों की मांग और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से शनिवार को जारी पत्र के अनुसार, अब छात्र-छात्राएं 15 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म संबंधित विभाग या महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को भी सभी सत्यापित फॉर्म नियत समय पर विवि परीक्षा विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया है। एसबीआई कलेक्ट से करना होगा श...