छपरा, अप्रैल 27 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए जारी ऑनलाइन प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। मालूम हो कि अब तक केवल आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी) के छात्रों से जाति प्रमाण पत्र मांगा जाता था। इससे विश्वविद्यालय के यूएमआईएस इंचार्ज और नामांकन प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बिना किसी स्पष्ट दिशा-निर्देश व तर्क के ऐसे निर्णय लेना अजीबोगरीब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...