छपरा, अप्रैल 28 -- 1041 छात्र हुए सफल घोषित, 145 छात्र हुए फेल छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेपी विवि में रिजल्ट , परीक्षाओं व साक्षात्कार की प्रकिया का सिलसिला शुरू हो गया है। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी तृतीय सेमेस्टर का जहां रिजल्ट जारी किया है वहीं स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 से 3 मई तक होंगी। पीएचडी. एडमिशन टेस्ट के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार की तिथि भी 13 से 15 मई तक तय कर दी गयी है। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2021-23) का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 1475 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 1041 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। पास प्रतिशत 70.58 रहा। परीक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 289 छात्रों को प्रमोट किया गया है, जबकि 145 छात्र फेल, अनुपस्थित या परिणाम स्पष्ट न...