छपरा, सितम्बर 21 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दशहरा की छुट्टियों के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। कैंपस में परीक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने एक साथ पीजी तृतीय सेमेस्टर और स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि पीजी सीबीसीएस सत्र 2022-24 का तृतीय सेमेस्टर 13 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विश्वविद्यालय पीजी विभाग में कराई जाएगी। इसके लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं-ग्रुप ए में कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, हिस्ट्री, उर्दू, इंग्लिश और हिंदी शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में फिजिक्स, जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, ...