छपरा, दिसम्बर 6 -- दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग और अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र फॉर खगोल विज्ञान और खगोलभौतिकी (आईयूसीएए), पुणे के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय "खगोल और खगोलभौतिकी परिचयात्मक कार्यशाला" का सफल आयोजन का 6 दिसंबर को समापन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. बाजपेयी, मुख्य वक्ता व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर गुलाब चंद देवांगन (आईयूसीएए, पुणे) और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुणसागर यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान विज्ञान संकायाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास परिषद के निदेशक, कार्यभार गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक, छात्र कल्याण पदाधिकारी, कुलसचिव, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक व शोधार्थी उपस्थित थे...