छपरा, जुलाई 15 -- मल्टीपरपस परीक्षा भवन व राजा सिंह कॉलेज सीवान को बनाया गया है परीक्षा केंद्र छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर(सीबीसीएस-2023-25) सत्र के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा पहली पाली में और सामाजिक विज्ञान व मानविकी वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28 से 31 जुलाई तक मुख्य विषयों की चार पेपर की परीक्षा होगी जबकि 1 अगस्त को एईसीसी-1 विषय की परीक्षा निर्धारित की गई है। वहीं प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा 5 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगी, जो विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों में संपन्न कराई जाएगी। दो समूहों में विभाजित है विषय प...