छपरा, जून 13 -- 15 जून तक कर सकेंगे अप्लाई, पहली मेधा सूची 17 जून को स्नातक शिक्षा के लिए आठ नए कॉलेजों को मिली मान्यता कुल कॉलेजों की संख्या 40 हुई छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। छात्र-छात्राएं कला, विज्ञान और वाणिज्य के प्रतिष्ठा (ऑनर्स) विषयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। 15 जून अप्लाई की अंतिम तिथि है। अब तक विश्वविद्यालय को 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि कुल स्वीकृत सीटों की संख्या लगभग 40 हजार है। नामांकन के लिए तीन कॉलेजों का विकल्प चुनने का मौका छात्रों को नामांकन के लिए तीन कॉलेजों का विकल्प चुनने का मौका दिया गया है। अधिकतर छात्र-छात्राएं अपने घर के पास के कॉलेज को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि नियमि...