छपरा, मार्च 10 -- छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल विषयों की परीक्षा होगी जो सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में ग्रुप बी से जुड़े विषयों की परीक्षा होगी जो दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में दो समूह बनाए गए हैं। ग्रुप 'ए में वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र , भौतिकी , रसायनशास्त्र, गणित , मनोविज्ञान , राजनीति विज्ञान , दर्शनशास्त्र और वाणिज्य विषय शामिल हैं। वहीं, ग्रुप 'बी में भूगोल...